BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Apply for 340 Posts

By: Kumar Mukul

On: November 14, 2025

---Advertisement---

अगर आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर आ गया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल जैसे विभिन्न विषयों में 340 रिक्तियों के लिए प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती 2025 हेतु अधिसूचना जारी की है, जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2025 से 14 नवंबर 2025 तक चलेगी।

ऐसे में जितने भी उम्मीदवार प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती पद के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं वे सभी उम्मीदवार निचे दिए गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही उम्मीदवार इस भर्ती से सम्बंधित और अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना भी पढ़ सकते हैं।

Bharat Electronics Limited Recruitment 2025

Department NameBharat Electronics Limited (BEL)
Article NameBEL Probationary Engineer Recruitment 2025
Name of PostsProbationary Engineer
Number of Vacancies340 पद
Salary ₹40,000 – ₹1,40,000 (E-II Grade)
Application Start Date24 अक्टूबर 2025
Application Modeऑनलाइन
Official Websitebel-india.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन की शुरुआत : 24/10/2025
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 14/11/2025
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 14/11/2025
  • परीक्षा तिथि : अघोषित
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से पहले
  • आंसर की जारी होने की तिथि : अघोषित
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित

आवेदन फ़ीस

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस : 1000/- रुपये + GST
  • एससी/एसटी/ पीडब्लूडी : शून्य /- रुपये
  • Ex- सर्विस मैन : शून्य /- रुपये
  • डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु-सीमा (01/10/2025)

UR / EWS25 वर्ष
OBC (NCL)28 वर्ष
SC / ST30 वर्ष
PwBD35 वर्ष (एडिशनल रिलैक्सशन फॉर SC/ST/OBC PwBD)
Ex-Servicemen5 वर्ष की छूट

वैकेंसी डिटेल्स – कुल पोस्ट : 340

पद का नाम पदों कि संख्या योग्यता
इलेक्ट्रॉनिक्स175B.E/B.Tech/B.Sc Engg. in Electronics / E&C / E&TC / Communication / Telecommunication
मैकेनिकल109B.E/B.Tech/B.Sc Engg. in Mechanical
कंप्यूटर साइंस42B.E/B.Tech/B.Sc Engg. in Computer Science / Computer Science & Engg
इलेक्ट्रिकल14B.E/B.Tech/B.Sc Engg. in Electrical / Electrical & Electronics

चयन-प्रक्रिया

  • कंप्यूटर लिखित परीक्षा (computer based Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

Computer Based Test (CBT) विवरण:

  • कुल समय: 120 मिनट (2 घंटे)
  • प्रश्नों की संख्या: 125 प्रश्न
    • 100 तकनीकी प्रश्न (Technical Questions)
    • 25 सामान्य ज्ञान, रीजनिंग एवं एप्टीट्यूड
  • प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
  • गलत उत्तर पर: ¼ अंक की कटौती (Negative Marking)
  • प्रश्न पत्र: अंग्रेज़ी और हिन्दी दोनों में उपलब्ध होगा

Minimum Qualifying Marks:

  • General/OBC/EWS: 35%
  • SC/ST/PwBD: 30%

CBT + Interview Weightage:

  • CBT: 85 Marks
  • Interview: 15 Marks

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो
  • काले या नीले पेन से हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र हेतु आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अन्य प्रमाण पत्र

परीक्षा का सिलेबस

परीक्षा का सिलेबस उम्मीदवार के इंजीनियरिंग विषय पर आधारित होगा, जैसे:

  • Electronics/Mechanical/Computer/Electrical Core Subjects
  • General Aptitude
  • Logical Reasoning
  • Quantitative Analysis
  • Verbal Ability

आवेदन-प्रक्रिया

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे निचे दिए गये चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-

  • आवेदन के लिए सबसे पहले सबसे पहले BEL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।

  • “Career” सेक्शन में जाकर BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा, पेज खुलने के बाद आप भर्ती के नाम के ठीक सामने वाले बॉक्स में लिखे “Apply” पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन हेतु मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करें।

  • इसके बाद अब आपको आवेदन फीस जमा करनी होगी, जिसको आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं,
  • फीस जमा करने से पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी ना हो।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन करेंक्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Kumar Mukul

मेरा नाम मुकुल है मै बिहार के गोपालगंज जिला का रहने वाला हु और मै रिजल्टभारत.नेट का फाउंडर हु. मैंने यह ब्लॉग नौकरी कि तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बनाया है ताकि सरकारी नौकरी अपडेट, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और आंसर कीय साझा कर सकू.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment