ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने प्रशासनिक अधिकारी (AO) के पदों पर भर्ती निकाली है। OICL कंपनी ने प्रशासनिक अधिकारी के 300 रिक्त पदों की घोषणा की है, जिसमें जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट दोनों पद शामिल हैं। जारी विज्ञापन के मुताबिक उम्मीदवार 01 दिसम्बर 2025 से लेकर 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
जो भी उम्मीदवार इस पदो के लिए इच्छुक हैं, वे नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा उम्मीदवार इस पात्रता परीक्षा से सम्बंधित आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु-सीमा सहित अन्य सभी जानकारिया यहाँ पढ़ सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही फॉर्म भरें।