Bank Of India SO Recruitment 2025: अगर आप बैंकिग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर आ गया है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने Chief Manager, Senior Manager और Manager पदों पर 115 रिक्तियों के लिए भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है, इस भर्ती में उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 से लेकर 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
ऐसे में जितने भी उम्मीदवार इस भर्ती पद के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं वे सभी उम्मीदवार निचे दिए गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही उम्मीदवार इस भर्ती से सम्बंधित और अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना भी पढ़ सकते हैं।
BSSC Office Attendant Recruitment 2025
Department Name
Bank of India (BOI)
Article Name
Bank Of India SO Recruitment 2025
Name of Posts
Specialist Officer (SO)
Number of Vacancies
115 पद
Salary
₹64,820 – ₹1,20,940
Application Start Date
17 नवंबर 2025
Application Mode
ऑनलाइन
Official Website
bankofindia.bank.in
महत्वपूर्ण तिथियाँ
अधिसूचना जारी तिथि : 01/11/2025
आवेदन की शुरुआत : 17/11/2025
आवेदन करने की आख़िरी तिथि : 30/11/2025
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 30/11/2025
परीक्षा तिथि : अघोषित
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से पहले
आंसर की जारी होने की तिथि : अघोषित
रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित
आवेदन फ़ीस
जनरल/ओबीसी/ईबीसी : 850/- रुपये
एससी/एसटी : 175/- रुपये
PWD उम्मीदवार : 175/- रुपये
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
आयु-सीमा
न्यूनतम आयु : 22 वर्ष
अधिकतम आयु अनारक्षित श्रेणी : 45 वर्ष
आयु गणना तिथि : 01 जनवरी 2025
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
Post Name
Age Limit
Manager – Risk (Scale II)
आयु 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच
Manager – Law Officer (Scale II)
आयु 25 वर्ष से 32 वर्ष के बीच
Manager – Civil/Electrical Engineer (Scale II)
आयु 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच
Manager – IT Posts (Scale II)
आयु 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच
Senior Manager – IT Posts (Scale III)
आयु 27 वर्ष से 38 वर्ष के बीच
Senior Manager – Risk (Scale III)
आयु 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच
Chief Manager – IT Posts (Scale IV)
आयु 28 वर्ष से 40 वर्ष के बीच
Chief Manager – IT with CISA/CISM/CISSP (Scale IV)
आयु 28 वर्ष से 42 वर्ष के बीच
Chief Manager – Economist (Scale IV)
आयु 28 वर्ष से 45 वर्ष के बीच
वैकेंसी डिटेल्स – कुल पोस्ट : 115
पद का नाम
कुल रिक्तिय
SCALE IV Posts (15 Vacancies)
Chief Manager – IT Database Administrator
02
Chief Manager – IT Network
02
Chief Manager – IT Infra
02
Chief Manager – IT Incident Manager
01
Chief Manager – IT Digital Payments
02
Chief Manager – IT Cloud Operations
02
Chief Manager – IT Application Maintenance Admin
01
Chief Manager – IT Middleware Administrator
01
Chief Manager – IT with CISA/CISM/CISSP
01
Chief Manager – Economist
01
SCALE III Posts (54 Vacancies)
Senior Manager – IT Network Security
05
Senior Manager – Project Manager
03
Senior Manager – Risk
08
Senior Manager – IT with CISA/CISM/CISSP
03
Senior Manager – Various IT Posts
35
SCALE II Posts (46 Vacancies)
Manager – Law Officer
02
Manager – Civil Engineer
03
Manager – Electrical Engineer
02
Manager – Risk
05
Manager – IT with CISA/CISM/CISSP
04
Manager – Finance & Accounts
02
Manager – Various IT Posts
28
Total Posts
115
शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पद
अलग – अलग पदों पर भर्ती हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया भर्ती विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
चयन-प्रक्रिया
Online Examination
Interview
Final Selection
आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड
शिक्षा संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर
ई मेल आईडी
मोबाइल नंबर आदि।
ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे निचे दिए गये चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें, इसके बाद एक पेज खुलेगा, पेज खुलने के बाद आप भर्ती के नाम के ठीक सामने वाले बॉक्स में लिखे “Apply” पर क्लिक करें।
अब आवेदन हेतु मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद अब आपको आवेदन फीस जमा करनी होगी, जिसको आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
फीस जमा करने से पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी ना हो।
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें।
मेरा नाम मुकुल है मै बिहार के गोपालगंज जिला का रहने वाला हु और मै रिजल्टभारत.नेट का फाउंडर हु. मैंने यह ब्लॉग नौकरी कि तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बनाया है ताकि सरकारी नौकरी अपडेट, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और आंसर कीय साझा कर सकू.